कलेक्टर किशन जावले ने अलीबाग में 'वाक फॉर वोट रैली' का शुभारंभ किया
अलीबाग, विश्व लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान की जागरूकता के लिए अलीबाग में कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी किशन जावले ने 'वाक फॉर वोट रैली' का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि इस रैली के माध्यम से जनता को मतदान के महत्व को समझाया जा रहा है।
कलेक्टर श्री जावले ने हरी झंडी लहराते हुए 'वोट के लिए पैदल रैली' की शुरुआत की। उनके साथ रैली में उपजिला निर्वाचन अधिकारी स्नेहा उबाले, उपजिलाधिकारी रविन्द्र शेळके, और अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तित्व शामिल थे।
रैली के दौरान विभिन्न सेल्फी प्वाइंट्स पर महिलाएं उत्साह से फोटो खिंचवा रही थीं। इसके साथ ही, प्रचार गीतों और चित्रों के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूकता फैलाई गई।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में स्थानीय अधिकारियों के साथ-साथ आंगनबाड़ी सेविकाएं और आशा सेविकाएं भी उपस्थित रहीं। जनता को मतदान के महत्व को समझाने के लिए ऐसे आयोजनों का सफल आयोजन होना अत्यंत महत्वपूर्ण है।