वस्त्र मंत्रालय ने स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत ‘कार्यालय स्वच्छता अभियान’, ‘साइबर स्वच्छता पहल’ और ‘सफाई मित्र सुरक्षा शिविर’ का आयोजन किया
वस्त्र मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले संगठनों द्वारा ‘कार्यालय परिसर की सफाई’, ‘साइबर स्वच्छता गतिविधियां’ और ‘सफाई मित्र सुरक्षा शिविर’ सहित कई गतिविधियों का आयोजन किया गया।
भारतीय जूट निगम
भारतीय जूट निगम लिमिटेड ने कोलकाता स्थित अपने मुख्यालय में सफाई मित्रों के लिए ‘स्वच्छता की शुरुआत स्वस्थ कर्मचारियों से होती है’ आदर्श वाक्य के साथ एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। स्कूली बच्चों को शामिल करते हुए स्वच्छता ही सेवा के तहत जागरूकता अभियान भी चलाया गया। छात्रों ने बेहतर भविष्य के लिए हरियाली और स्वच्छ वातावरण को बढ़ावा देने के लिए रचनात्मक योगदान देते हुए पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया।
विकास आयुक्त कार्यालय (हथकरघा)
विकास आयुक्त कार्यालय (हथकरघा) ने "स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत बुनकर सेवा केंद्र और भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान सहित क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ मिलकर 'एक कदम स्वच्छता की ओर' विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया।
भारतीय कपास निगम
'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत, फाइलों के रखरखाव का आकलन करने के लिए अनुभाग प्रमुखों ने अपने-अपने अनुभागों का दौरा किया।
राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान
देश भर में स्थापित विभिन्न निफ्ट परिसरों में "स्वच्छता ही सेवा अभियान" के तहत साइबर स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया गया।