अम्बेडकर चौक पर पुलिस बूथ का लोकार्पण, एसएसपी व जिलाधिकारी रहे मौजूद
आर.वी.9 न्यूज़ | संवाददाता, शुभम शर्मा
बड़हलगंज।
उपनगर के अम्बेडकर चौक पर नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत बड़हलगंज द्वारा निर्मित पुलिस बूथ का लोकार्पण जिलाधिकारी दीपक मीणा की उपस्थिति में एसएसपी राजकरण नैय्यर ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर एसएसपी ने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीति उमर तथा उनके प्रतिनिधि महेश उमर की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस बूथ का निर्माण जनता की सुरक्षा के प्रति नगर पंचायत की संवेदनशीलता और जिम्मेदारी को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों से क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण के साथ-साथ आम नागरिकों को भी सुरक्षा का भरोसा मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा ने भी पुलिस बूथ की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर होगी और आपात स्थिति में पुलिस की त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।
लोकार्पण कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी गोला अमित कुमार जायसवाल, क्षेत्राधिकारी गोला दरवेश कुमार, नायब तहसीलदार जयप्रकाश, अधिशासी अधिकारी राम समुख, कोतवाली प्रभारी सुनील राय, व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीकांत सोनी, सभासद दीपक शर्मा, सभासद प्रतिनिधि रामदास मद्धेशिया, हरिकेश यादव, पवन यादव, सुरेश उमर, कृष्ण कुमार गुप्त, लिपिक सुनील कुमार, विकास गौड़, आशीष उमर, हिमांशु गौड़ सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
स्थानीय लोगों ने पुलिस बूथ के निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया।






