मलांव में कराटे सेंटर पर धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, बच्चों को दिया आत्मरक्षा का संदेश

मलांव में कराटे सेंटर पर धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, बच्चों को दिया आत्मरक्षा का संदेश

जिला संवाददाता की रिपोर्ट 

मलांव, गोरखपुर।

कराटे कोच चंद्र प्रकाश मौर्य के नेतृत्व में मलांव स्थित कराटे ट्रेनिंग सेंटर पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, इसके बाद बच्चों ने राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति सम्मान प्रकट किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में श्री अवधेश पांडे, बटे कृष्णा पांडे, श्री चंद्र चूर्ण नारायण सेवक पांडे, श्री बनारसी मौर्य, श्री विपिन पांडे जी, श्री चंदन पांडे जी एवं श्री दूधनाथ तिवारी जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

कराटे प्रशिक्षक चंद्र प्रकाश मौर्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कराटे केवल एक खेल नहीं बल्कि आत्मरक्षा (सेल्फ डिफेंस) और अनुशासन का मजबूत माध्यम है। आज के समय में हर बच्चे को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग लेना बहुत जरूरी है, ताकि वे किसी भी कठिन परिस्थिति में खुद को सुरक्षित रख सकें।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा कराटे के विभिन्न डेमो प्रस्तुत किए गए, जिसमें पंच, किक और सेल्फ डिफेंस तकनीकों का शानदार प्रदर्शन किया गया। बच्चों के प्रदर्शन से अभिभावक और उपस्थित लोग काफी उत्साहित नजर आए। कोच मौर्य ने कहा कि नियमित अभ्यास से बच्चे जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना सकते हैं।

गणतंत्र दिवस के इस आयोजन से बच्चों में देशभक्ति की भावना के साथ-साथ आत्मविश्वास और अनुशासन भी देखने को मिला। अंत में सभी बच्चों को मिठाई वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।