चमोली में कुदरत का कहर! हिमस्खलन में 57 मजदूर दबे, 16 सुरक्षित, 41 की तलाश जारी

चमोली में कुदरत का कहर! हिमस्खलन में 57 मजदूर दबे, 16 सुरक्षित, 41 की तलाश जारी

चमोली, उत्तराखंड: देवभूमि उत्तराखंड में प्रकृति ने एक बार फिर विकराल रूप दिखाया। बद्रीनाथ धाम के पास माना गांव के निकट आए भीषण हिमस्खलन में 57 मजदूर बर्फ के नीचे दब गए। अब तक 16 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि 41 मजदूरों की तलाश जारी है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, जिंदगी की जंग लड़ रहे मजदूर

घटना के तुरंत बाद बीआरओ (Border Roads Organisation) और आईटीबीपी (Indo-Tibetan Border Police) की टीमों ने मोर्चा संभाल लिया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। बचाव दल बर्फीले तूफान और दुर्गम रास्तों के बावजूद राहत कार्य में जुटे हुए हैं। बचाव अभियान को तेज करने के लिए विशेष टीमें और स्निफर डॉग्स भी लगाए गए हैं।

आखिर कैसे हुआ हादसा?

सूत्रों के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब मजदूर बद्रीनाथ हाईवे पर निर्माण कार्य कर रहे थे। अचानक पहाड़ से बर्फ का विशाल हिस्सा टूटकर नीचे गिर पड़ा और मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

मदद के लिए दुआओं का दौर जारी

स्थानीय प्रशासन के अनुसार, राहत और बचाव कार्यों को तेजी से अंजाम दिया जा रहा है। राज्य सरकार ने भी मदद का भरोसा दिलाया है। लापता मजदूरों के परिवारों में दहशत और चिंता का माहौल है, तो वहीं पूरे देश में उनके सुरक्षित होने की दुआएं मांगी जा रही हैं

???? क्या हिमालयी इलाकों में इस तरह की आपदाओं से बचने के लिए और मजबूत कदम उठाने की जरूरत है? अपनी राय कमेंट में जरूर दें!