संदिग्ध परिस्थितियों में ई रिक्शा चालक का शव मिला

संवाददाता __नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
गगहा थाना क्षेत्र के गंभीरपुर रामलीला मैदान में सोमवार सुबह ई रिक्शा के अंदर एक अधेड़ का शव मिला। गंभीरपुर रामलीला मैदान में सुबह व्यायाम करने पहुंचे युवकों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। लगभग 2 घंटे तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। हालांकि बाद में मृतक की पहचान देवरिया के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के इमामबाड़ा चौराहे के पास दूधेश्वर नाथ वार्ड निवासी रामचंद्र (55) के रूप में हुई।
मौके स्थल पर पहुंचे रामचंद्र के परिजनों ने बताया कि वह ई-रिक्शा चलाने का काम करता था। रविवार को सवारी लेकर गगहा थाना क्षेत्र के किसी गांव में गया था। वह शराब पीने का आदी था। रविवार रात घर नहीं आया तो परिजन उसकी तलाश में जुटे थे। मृतक के पास मोबाइल फोन नहीं था जिस कारण उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था। परिजनों का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें घटना के बारे में पता चला जिसके बाद मौके स्थल पर पहुंचे। जांच के दौरान पुलिस को पता चला ई-रिक्शा में लगी दो बैटरीयां मौके से गायब है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अगल बगल लोगों के अनुसार मृतक करीब रविवार तीन बजे तक घटनास्थल से एक किलोमीटर गगहा की तरफ़ मां सम्मे स्थान के सामने टैम्पो पर सोते समय दिखाई दिया था।