बड़हलगंज :- नगर पंचायत कार्यालय में मनाई गई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती
आर.वी.9 न्यूज़ | संवाददाता, शुभम शर्मा
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती के अवसर पर बड़हलगंज नगर पंचायत कार्यालय स्थित विश्वनाथ उमर सभागार में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया, जहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीति उमर, उपजिलाधिकारी गोला अमित कुमार जायसवाल, क्षेत्राधिकारी गोला दरवेश कुमार, नायब तहसीलदार जयप्रकाश, चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर सहित अनेक गणमान्य लोगों ने नेताजी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीति उमर ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस सही अर्थों में देश के सच्चे नेता थे, जिन्होंने विदेश की धरती से भी भारत की आजादी के लिए सेना तैयार कर स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी और स्वतंत्र भारत की नींव मजबूत की। उनका जीवन आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी राम समुख, कोतवाली प्रभारी सुनील राय, व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीकांत सोनी, सभासद दीपक शर्मा, सभासद प्रतिनिधि रामदास मद्धेशिया, हरिकेश यादव, पवन यादव, सुरेश उमर, कृष्ण कुमार गुप्त, लिपिक सुनील कुमार, विकास गौड़, आशीष उमर, हिमांशु गौड़ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रभक्ति के संदेश के साथ किया गया और सभी ने नेताजी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।






