एस आर एम पी इंटर कालेज के बच्चों ने लहराया परचम

संवाददाता __नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
- S R M P इंटर कालेज के बच्चों ने लहराया परचम
जनपद गोरखपुर के विकास खण्ड गगहा क्षेत्र के एस आर एम पी इंटर कालेज भटौरा के छात्र छात्राओं ने यूपी बोर्ड की हाई स्कूल एवं इंटर की परीक्षा में अपना परचम लहराया। हाई स्कूल में रुपाली दुबे 90.83%, तेजस चौबे 88.66%, रिया चौरसिया 87%, अंजुम बानो 86.5%, सावंशी गुप्ता 85%, खुशी यादव 84.33%, कशिश गौड़ 84.17%, अंजना पांडेय 83%, गरिमा 82.17%, अभय कुमार 82%, सत्यम गुप्ता 82%, दीक्षा यादव 81.5%, विवेक कुमार 81.5%, आकांक्षा दुबे 81%, अतुल कुमार 80.3%
इंटर मे अमृता राय 78.6%, शालू पाण्डेय 73.2%, उपमा यादव 72.5% अंक प्राप्त कर विद्यालय का परचम लहराया है। हाई स्कूल का शत प्रतिशत और इंटर का 96 प्रतिशत रिजल्ट रहा है। विद्यालय के प्राचार्य राकेश मोहन पांडेय, प्रबंधिका श्री मती विमला पांडेय और शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।