सेंट जेवियर्स स्कूल कौड़ीराम में धूमधाम से मनी गांधी-शास्त्री जयंती, छात्रों को मिला प्रेरणादायक संदेश

सेंट जेवियर्स स्कूल कौड़ीराम में धूमधाम से मनी गांधी-शास्त्री जयंती, छात्रों को मिला प्रेरणादायक संदेश

ब्यूरो प्रमुख- एन. अंसारीमंडल गोरखपुरउत्तर प्रदेश

कौड़ीराम, गोरखपुर— सेंट जेवियर्स स्कूल कौड़ीराम में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को भव्यता से मनाया गया। इस खास मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष दीक्षित, प्रबंधक अजीत सिंह, लेखाकार दीपक सिंह, कोऑर्डिनेटर साधना शर्मा, शिक्षक पी.एन. मिश्रा और उजाला मधेशिया सहित कई गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत गांधी और शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण से हुई, जिसके बाद प्रधानाचार्य आशीष दीक्षित ने दोनों महान नेताओं के देशप्रेम, त्याग और आदर्शों को याद करते हुए छात्रों और शिक्षकों को उनके दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, "गांधी और शास्त्री सिर्फ व्यक्ति नहीं, बल्कि विचारधारा हैं। उनके सिद्धांत हमें नैतिकता, सच्चाई और सेवा का संदेश देते हैं।" इस अवसर पर सभी उपस्थित जनों ने एकजुट होकर राष्ट्रहित में अपने कर्तव्यों का पालन करने और गांधी-शास्त्री के आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया।