गांधीनगर में सोशल मीडिया स्टेटस से भड़का बवाल, दहेगाम के बहियाल में दो गुटों में भीषण झड़प – गाड़ियां फूटीं, दुकान जली, पुलिस पर भी हमला

- आर.वी.9 न्यूज़ | संवाददाता, मनोज कुमार
गांधीनगर।
कभी जुड़ाव का जरिया बने सोशल मीडिया ने सोमवार की रात गांधीनगर के दहेगाम स्थित बहियाल गांव को हिंसा की आग में झोंक दिया। एक साधारण स्टेटस पोस्ट ने ऐसा तूफान खड़ा किया कि देखते ही देखते गांव का माहौल शांत से तनावपूर्ण हो गया। गरबा के उत्सव के बीच अचानक दो गुट आमने-सामने आ गए, पथराव शुरू हुआ और पलभर में जश्न का माहौल दहशत में बदल गया।
वाहनों और दुकानों पर कहर
झड़प इतनी भीषण रही कि गुस्साई भीड़ ने आठ से अधिक वाहनों को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। यही नहीं, गुस्से का शिकार एक दुकान भी बनी, जहां जमकर तोड़फोड़ के बाद आगजनी कर दी गई। अचानक उठे धुएं और भगदड़ ने गांववासियों के दिलों में भय की लहर दौड़ा दी।
पुलिस भी बनी भीड़ का निशाना
स्थिति को काबू में करने के लिए जब पुलिस मौके पर पहुंची तो हिंसक भीड़ ने उन पर भी पथराव कर दिया। इस हमले में पुलिस के दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हालात की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। देर रात तक पुलिस गांव में फ्लैग मार्च करती रही ताकि माहौल सामान्य हो सके।
तनावपूर्ण लेकिन काबू में हालात
हालांकि इस घटना में किसी की मौत की खबर नहीं है, लेकिन कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी शुरू कर दी है और शांति भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई है और गांव में शांति और भाईचारे की अपील की है।
सोशल मीडिया से सुलगी चिंगारी ने बना दी आग
यह घटना एक बार फिर सवाल खड़ा करती है कि कैसे सोशल मीडिया की छोटी-सी चिंगारी समाज में आग भड़का सकती है। जहां एक ओर गरबा उत्सव मिलन और आनंद का प्रतीक है, वहीं दूसरी ओर अफवाह और आवेश ने उस रंगीन माहौल को भय और हिंसा में बदल दिया। फिलहाल पुलिस चौकसी बरत रही है और प्रशासन शांति बहाली की अपील कर रहा है, मगर बहियाल गांव की रात का यह जख्म लंबे समय तक लोगों की यादों में ताजा रहेगा।