लालबागचा राजा विसर्जन जुलूस: आस्था के सागर में उमड़े लाखों भक्त, चोरी की वारदातों ने डाला काला साया

लालबागचा राजा विसर्जन जुलूस: आस्था के सागर में उमड़े लाखों भक्त, चोरी की वारदातों ने डाला काला साया

मुंबई।
देशभर में चर्चित लालबागचा राजा के विसर्जन जुलूस में इस बार भी लाखों श्रद्धालुओं ने उमड़कर भक्ति और उत्साह का अद्भुत नज़ारा पेश किया। लेकिन इसी भीड़ और आस्था के माहौल के बीच चोरी की बड़ी वारदातों ने पुलिस और श्रद्धालुओं दोनों की नींद उड़ा दी।

पुलिस के अनुसार, इस साल जुलूस के दौरान सिर्फ मोबाइल फोन चोरी की 100 से अधिक घटनाएं सामने आईं। कालाचौकी पुलिस स्टेशन के बाहर शिकायत दर्ज कराने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। अब तक आधिकारिक तौर पर 10 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें से 4 मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने इन मामलों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

सिर्फ मोबाइल ही नहीं, बल्कि सोने की चेन चोरी की भी कई शिकायतें दर्ज हुई हैं। पुलिस ने अब तक 7 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से दो चेन बरामद की गईं और 12 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

हर साल की तरह इस बार भी विसर्जन जुलूस के दौरान लाखों श्रद्धालु बप्पा के दर्शन के लिए उमड़े, लेकिन भीड़ का फायदा उठाकर सक्रिय चोर गिरोहों ने माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विशेष टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं और चोरी की घटनाओं में शामिल गिरोहों की पहचान की जा रही है। वहीं श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि भीड़ में सतर्क रहें और अपने कीमती सामानों को सुरक्षित रखें।