सनातन धर्म व राष्ट्र रक्षा हेतु जोरावर व फतेह सिंह के बलिदान को कभी भुला नहीं सकता देश: लव सिंह गहलौत

सनातन धर्म व राष्ट्र रक्षा हेतु जोरावर व फतेह सिंह के बलिदान को कभी भुला नहीं सकता देश: लव सिंह गहलौत
  • के पी सिंह हाई स्कूल कसेरूआ में मनाया गया वीर बाल दिवस

रानीगंज/प्रतापगढ़| सिक्ख गुरु गोविंद सिंह जी के चारों पुत्र बाबा अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और पांच वर्षीय फतेह सिंह के द्वारा सनातन धर्म, मातृभूमि व राष्ट्र रक्षा के लिए दिए गए बलिदान को कभी भी देश वासी भुला नहीं सकते हैं और उनके बलिदान से हमेशा आने वाली पीढ़ी को राष्ट्र व सनातन धर्म, मातृभूमि रक्षा करने की प्रेणना मिलती रहेगी।उक्त बातें समाजसेवी व प्रबंधक लव सिंह गहलौत एडवोकेट ने के पी सिंह हाई स्कूल कसेरूआ चौवनगढ़ में वीर बाल दिवस पर गुरु गोविंद सिंह जी के  परिवार और उनके पुत्रों द्वारा दिए गए बलिदान को याद करते हुए कहा।विद्यालय के सभी सम्मानित अध्यापक व बच्चों ने बलिदानी जोरावर सिंह, फतेह सिंह व अन्य दोनों भाइयों के चित्र पर श्रध्दा सुमन अर्पित किया।इस अवसर पर सहायक  अध्यापक रामआसरे मिश्र, एपी सिंह, विपिन पाल, आकाश श्रीवास्तव, सुमन सिंह, लखन पुष्पाकर व सभी बच्चे मौजूद रहे।