उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज ठाकरे के निवास पर किए गणपति दर्शन, परिवार संग हुआ आत्मीय मिलन

मुंबई।
गणेशोत्सव की उमंग से सराबोर महाराष्ट्र में रविवार को एक विशेष दृश्य देखने को मिला, जब राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ संभाजी शिंदे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे के शिवतीर्थ निवास पर पहुंचकर बप्पा के दर्शन किए।
गणेश आराधना के इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री शिंदे ने ठाकरे परिवार से आत्मीय भेंट की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि— “हम हर वर्ष श्री गणेश के दर्शन हेतु राज ठाकरे के निवास पर आते हैं। इस बार भी परिवारिक भावनाओं के साथ एक विशेष मुलाकात हुई।”
इस मौके पर राज ठाकरे के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शर्मिला ठाकरे, मनसे नेता नितिन सरदेसाई और शिवसेना के पूर्व विधायक सदा सरवणकर भी मौजूद रहे।
शिवतीर्थ निवास पर गणपति दर्शन का यह आयोजन एक बार फिर इस बात का प्रतीक बना कि गणेशोत्सव केवल धार्मिक श्रद्धा का पर्व नहीं, बल्कि आपसी संवाद और पारिवारिक रिश्तों को सुदृढ़ करने का अवसर भी है।