अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का ग्राहक जागरूकता पखवाड़ा शुरु

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का ग्राहक जागरूकता पखवाड़ा शुरु

गोरखपुर| दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोरखपुर के प्रांगण से अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत गोरक्ष प्रान्त द्वारा 15 से 30 दिसंबर तक आयोजित ग्राहक जागरूकता पखवाड़ा का शुभारंभ प्रान्त संगठन मंत्री डॉ चंद्रभूषण तिवारी के नेतृत्व में दीप प्रज्वलित कर एवं सदस्यों द्वारा ग्राहक जागरूकता शपथ ग्रहण के साथ किया गया। इस अवसर पर डॉ चंद्रभूषण ने कहा की ग्राहकों के अधिकार एवं जागरूकता के लिए अगर कोई संगठन कार्य कर रहा है तो वो अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत है। जिसके प्रयासों से उपभोक्ता फोरम का गठन , स्वर्ण आभूषणों में हॉलमार्क की अनिवार्यता या पेट्रोल पंप के पाइप व नाजिल के मध्य पारदर्शी पाइप लगाने की अनिवार्यता जैसे अनेकों ग्राहक हित का क्रियान्वयन केवल और केवल ग्राहक पंचायत के सदस्यों के संघर्ष से संभव हो पाया है। यह संगठन वर्तमान परिप्रेक्ष में लोगों को साइबर सुरक्षा के प्रति भी जागरूक कर रहा है और इस पखवाड़े में गोरक्ष प्रांत के सभी जनपदों में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता के कार्यक्रमों का आयोजन करना हमारी प्राथमिकता होगी।

इस अवसर पर  दिनेश पाण्डेय,प्रांत सचिव गोरक्ष प्रान्त ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की समाज हित में कार्य करने की प्रेरणा हमें राष्ट्रीय नेतृत्व के वरिष्ठ सदस्यों से निरंतर प्राप्त होती है और इसी दिशा में आज 15 दिसंबर  को जागरूकता पखवाड़े की शुरुआत हो रही है जो 30 दिसंबर तक चलेगी। इस पखवाड़े में ग्राहकों को जागरूक करने हेतु  ग्राहक पंचायत द्वारा जागरूकता रैली,प्रबुद्ध सम्मेलन, नुक्कड़ नाटक एवं ग्राहक हितों का प्रचार प्रसार जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 

इस कार्यक्रम में  डॉ पवन कुमार पाण्डेय सदस्य ग्राहक पंचायत , अखिलेश ओझा महानगर अध्यक्ष, डॉ हरिशंकर गुप्ता महानगर उपाध्यक्ष, डॉ अनुराधा सिंह, महानगर उपाध्यक्ष, डॉ मुदित दुबे,सह-प्रमुख रोजगार सृजन, संगम मानी त्रिपाठी महानगर कोषाध्यक्ष, डॉ अजेय तिवारी, संतोष कंचन सहित अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे। उक्त जानकारी प्रान्त मीडिया प्रभारी पंकज पाण्डेय ने दी।