गोरखपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चार गैंगस्टर अपराधियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित

- आर.वी.9 न्यूज़ | ब्यूरो प्रमुख- एन. अंसारी
गोरखपुर: जिले में अपराध और अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने एक और सख्त कदम उठाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के आदेश पर पुलिस ने चार कुख्यात गैंगस्टर अपराधियों पर इनाम घोषित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, थाना चौरी-चौरा पर दर्ज मुकदमा संख्या 435/2025 धारा-2(ख)(xi)(xvii)/3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने यह इनाम घोषित किया है।
इन अपराधियों पर है इनाम
-
किशन यादव पुत्र रामरेखा यादव निवासी ग्राम ओझा भरथरी, थाना उरुवा बाजार, गोरखपुर
-
सतीश यादव पुत्र रामरेखा यादव निवासी ग्राम ओझा भरथरी, थाना उरुवा बाजार, गोरखपुर
-
राहुल पाण्डेय पुत्र भूपति पाण्डेय निवासी लखनडीह रामनगर, थाना जहागीरगंज, अम्बेडकरनगर
-
अमरेश पुत्र रवीन्द्रनाथ निवासी लखनडीह रामनगर, थाना जहागीरगंज, अम्बेडकरनगर
प्रत्येक अपराधी की गिरफ्तारी पर ₹25-25 हजार का इनाम रखा गया है।
पुलिस ने तेज की तलाश
एसएसपी ने बताया कि फरार अपराधियों की तलाश के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।