दिल्ली धमाके के बाद गोरखपुर में अलर्ट! — बॉर्डर पर पुलिस का सघन चेकिंग अभियान शुरू
- आर.वी.9 न्यूज़ | संवाददाता, चंद्रप्रकाश मौर्य
बड़हलगंज/गोरखपुर।
देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम हुए भयावह धमाके के बाद पूरे प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। गोरखपुर जिले के बड़हलगंज और आसपास के क्षेत्रों में भी पुलिस प्रशासन ने सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। मंगलवार सुबह उपजिलाधिकारी गोला अमित कुमार जायसवाल और क्षेत्राधिकारी गोला दरवेश कुमार के नेतृत्व में बड़हलगंज थानाध्यक्ष चंद्रभान सिंह, नोडल साइबर प्रभारी सुनील कुमार सिंह, एसएसआई कृष्ण कुमार गुप्ता, कस्बा इंचार्ज आदित्य उपाध्याय और मेडिकल चौकी इंचार्ज रवि निगम ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। दिल्ली धमाके की संवेदनशीलता को देखते हुए देवरिया और मऊ बॉर्डर पर पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। वाहनों, संदिग्ध व्यक्तियों और बाहरी राज्यों से आने-जाने वाले यात्रियों की गहन जांच की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी तरह की अफवाह या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। प्रशासन ने आम नागरिकों से सतर्क रहने और शांति बनाए रखने की अपील की है।






