गोरखपुर में आधी रात की हैवानियत नाकाम – साहसी मां-बेटे ने दबंग को खदेड़ा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोरखपुर में आधी रात की हैवानियत नाकाम – साहसी मां-बेटे ने दबंग को खदेड़ा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • आर.वी.9 न्यूज़ | नरसिंह यादव क्राइम रिपोर्टर के साथ कैमरामैन कौस्तुभ तिवारी, गोरखपुर (उ.प्र.) |

गोरखपुर।
बांसगांव थाना अंतर्गत हरनहीं चौकी क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। देर रात करीब 11:20 बजे एक दबंग युवक तमंचे के बल पर एक महिला के घर में घुस आया और 44 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा।जानकारी के अनुसार, महिला गहरी नींद में थी, तभी अचानक आरोपी ने दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया और डराने-धमकाने के बाद घिनौनी करतूत की कोशिश करने लगा। लेकिन पीड़िता ने हिम्मत नहीं हारी। उसने विरोध किया और जोर-जोर से चीखने लगी। मां की चीख सुनकर पास ही सो रहा 16 वर्षीय बेटा जाग गया। मां-बेटे ने मिलकर बहादुरी से आरोपी का सामना किया, जिसके बाद दबंग युवक मौके से भाग खड़ा हुआ।गौरतलब है कि आरोपी कोई सामान्य अपराधी नहीं बल्कि पहले भी गंभीर अपराधों में जेल की हवा खा चुका है। उस पर एक महिला से दुष्कर्म और हत्या जैसे संगीन आरोप पहले भी लग चुके हैं। इस बार फिर उसने वही हैवानियत दोहराने की कोशिश की, मगर इस बार उसकी साजिश नाकाम हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही बांसगांव पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस टीम ने चारों ओर दबिश डालकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपी को एसडीएम न्यायालय भेजा गया है।यह घटना सिर्फ अपराध का मामला नहीं बल्कि महिला साहस और बेटे की वीरता की मिसाल भी है। अंधेरे में छिपी हैवानियत को समाज के सामने उजागर करने के लिए ऐसी घटनाओं में पीड़ितों की बहादुरी एक बड़ी सीख देती है।

यह वारदात समाज के लिए चेतावनी है कि अपराध चाहे कितना भी संगीन क्यों न हो, अगर लोग साहस दिखाएं तो न्याय की राह आसान हो सकती है।