गगहा थाने क्षेत्र के नरौहा गांव में चली गोली, युवक की हालत गंभीर
- नरसिंह यादव,क्राईम रिपोर्टर गोरखपुर उत्तर प्रदेश
घायल युवक जिला अस्पताल रेफर
जनपद गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र में आपसी विवाद के चलते एक युवक को गोली मारी गई है। बताया जाता है कि यह मामला रविवार शाम लगभग 5 बजे रकहट नरौहां के बीच एक पुलिया के पास हुई है। युवक गोली लगने से गम्भीर रूप घायल हो गया है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार नरौहा गांव के आनन्द गौड़ और पवन गौड़ के बीच पुरानी रंजिश को लेकर आपस में विवाद हुआ था। दोनों लोग आपस में पट्टीदार हैं, विवाद बढ़ने पर दोनों ने एक दुसरे को देख लेने की धमकी भी दी थी। देर शाम दोनों फिर आमने सामने आ गए, और दोनों के बीच कहा सुनी होने लगी।
इसी दौरान आनन्द ने पवन के साथ मार पीट शुरु कर दिया और पिस्टल से उसके ऊपर फायर कर दिया। पवन के पीठ में गोली मारी गई है जिसके कारण पवन लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
घटना की सूचना गगहा पुलिस को मिलते ही थाना प्रभारी अंजुल चतुर्वेदी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल युवक को फौरन गगहा सीएचसी भेजा गया लेकिन उसकी हालत गंभीर स्थिति को देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह प्रकरण आशनाई से जुड़ा बताया जा रहा है। तथा गगहा पुलिस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जॉच पड़ताल में जुट गई है।






