सावन का अनोखा नज़ारा: गोरखपुर में ऑटो रिक्शा बना भोलेनाथ की भव्य झांकी, सरयू से लेकर पिपराइच तक गूंजी ‘हर-हर महादेव

सावन का अनोखा नज़ारा: गोरखपुर में ऑटो रिक्शा बना भोलेनाथ की भव्य झांकी, सरयू से लेकर पिपराइच तक गूंजी ‘हर-हर महादेव

जिला संवाददाता: चंद्र प्रकाश मौर्य | गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

सावन का महीना और भोलेनाथ के भक्तों की आस्था — दोनों का संगम शुक्रवार को गोरखपुर के करवल उर्फ मझगांवां में एक अनोखे अंदाज़ में देखने को मिला। यहां एक शिवभक्त ने अपने ऑटो रिक्शा को आकर्षक झांकी में बदलकर सरयू नदी से पवित्र जल लेकर पिपराइच के शिव मंदिर तक भक्ति यात्रा निकाली।

भव्य झांकी से सजे ऑटो रिक्शा में भगवान शिव की प्रतिमा और रंग-बिरंगी सजावट ने राहगीरों का ध्यान खींच लिया। इस यात्रा में दुर्गेश यादव, रिंकू राज, पंकज यादव, बंटी रावत, मनोज सोनकर, छोटू, अमित चौधरी समेत दर्जनों शिवभक्त शामिल रहे, जो रास्ते भर भजन गाते, नाचते और ‘हर-हर महादेव’ के जयकारे लगाते आगे बढ़ते रहे।

शाम होते-होते यह झांकी गोरखपुर-वाराणसी हाईवे पर स्थित माता करवल देवी स्थान से होते हुए पिपराइच के लिए रवाना हुई। सावन माह में जलाभिषेक की विशेष परंपरा के तहत भक्तों का यह सफर श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम बन गया।

रास्ते भर लोगों ने इस अनोखी यात्रा का स्वागत किया और कई जगहों पर फूलों की वर्षा कर भक्तों का उत्साह बढ़ाया। भक्तों के चेहरे पर चमक और झांकी की सजावट ने सावन की पावनता को और भी जीवंत कर दिया।