हास्य कवि रामाश्रय मिश्र 'उजबक' आजमगढ़ी की स्मृति में काव्यांजलि कवि सम्मेलन का आयोजन 26 मार्च को

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश | संवाददाता: नरसिंह यादव
युवा साहित्यिक एवं सामाजिक मंच के संस्थापक और राष्ट्रीय स्तर के प्रख्यात हास्य कवि एवं साहित्यकार स्व. रामाश्रय मिश्र 'उजबक' आजमगढ़ी की अमिट स्मृतियों को संजोए हुए, आगामी 26 मार्च को एक भव्य काव्यांजलि कवि सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। यह कार्यक्रम RPडी एकेडमी, टिकरी के प्रांगण में सायं 6 बजे से लेकर रात्रि 11 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
यह कवि सम्मेलन, जो स्व. रामाश्रय मिश्र 'उजबक' की प्रेरणा से 12 वर्षों से आयोजित होता आ रहा है, अब उनकी स्मृति को समर्पित कर दिया गया है। इस आयोजन की अध्यक्षता विनय कुमार शुक्ल एवं उपाध्यक्ष सुधाकर तिवारी की देखरेख में होगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख गगहा शिवा जी चन्द, विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी वास गांव दरवेश कुमार एवं थाना प्रभारी गगहा गौरव कुमार वर्मा उपस्थित रहेंगे। इस आयोजन की जानकारी कार्यक्रम के संरक्षक मुख्तार शाही ने दी।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर राम नगीना त्रिपाठी, राधामोहन सिंह, संजय मिश्रा, एवं शिव प्रसाद शाही का विशेष योगदान रहेगा, जो इस कार्यक्रम को भव्य और यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
स्व. रामाश्रय मिश्र 'उजबक' आजमगढ़ी की साहित्यिक धरोहर और हास्य कविताओं की विरासत को जीवित रखने के उद्देश्य से आयोजित यह कवि सम्मेलन निश्चित ही साहित्य प्रेमियों और समाज के बीच लोकप्रियता का नया आयाम स्थापित करेगा।