विधायी विभाग ने गलियारों और विभागीय कैंटीन की दीवारों पर सौंदर्यीकरण/पेंटिंग का कार्य कराया

विधायी विभाग ने गलियारों और विभागीय कैंटीन की दीवारों पर सौंदर्यीकरण/पेंटिंग का कार्य कराया

विधायी विभाग ने स्वच्छता ही सेवा अभियान (एसएचएस), 2024 के अंतर्गत विभाग द्वारा उठाए जा रहे विभिन्न कदमों के अंतर्गत स्वस्थ और स्वच्छ जीवन के संदेश का प्रसार करने के लिए शास्त्री भवननई दिल्ली के परिसर में गलियारों और विभागीय कैंटीन की दीवारों पर सौंदर्यीकरण/पेंटिंग का कार्य कराया। पेंटिंग का यह कार्य संयुक्त सचिव/नोडल अधिकारी श्री आर.केपटनायक के साथ ही साथ विधायी विभाग के अनेक अधिकारियों और कर्मचारियों की देखरेख में संपन्‍न कराया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी श्री आर.केपटनायक ने इस अभियान के महत्व पर जोर दिया।