आतंक पर ताबड़तोड़ वार! किश्तवाड़ में 2-3 आतंकी घिरे, कुलगाम में 10 दिन से जारी एंटी-टेरर ऑपरेशन

- आर.वी.9 न्यूज़ | संवाददाता मनोज कुमार
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंक के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार तड़के किश्तवाड़ जिले के दुल इलाके में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। आर्मी के व्हाइट नाइट कॉर्प्स के मुताबिक, यह ऑपरेशन पुख्ता खुफिया इनपुट के आधार पर शुरू किया गया था। जैसे ही सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा, शुरुआती घंटों में ही आतंकियों से आमना-सामना हो गया और दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। सूत्रों के अनुसार, इलाके में 2 से 3 पाकिस्तानी आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सेना ने पूरे इलाके को सील कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है।
वहीं, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में भी पिछले 10 दिनों से एंटी-टेरर ऑपरेशन जारी है। इस लंबे अभियान में सुरक्षाबल लगातार इलाके की सघन तलाशी ले रहे हैं, ताकि किसी भी आतंकी साजिश को नाकाम किया जा सके। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने और घुसपैठ की कोशिशों को पूरी तरह खत्म करने की रणनीति का हिस्सा है। सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ और आतंकी हमलों की साजिशों के बीच, सेना और सुरक्षाबलों का यह दोहरा अभियान घाटी में शांति और सुरक्षा के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।