पश्चिम बंगाल में नए युग की शुरुआत: ₹487 करोड़ की लागत से पैट्रापोल यात्री टर्मिनल भवन और मैत्री द्वार का हुआ उद्घाटन, अवैध घुसपैठ पर लगेगी लगाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने पश्चिम बंगाल में सीमाओं को संरक्षित और समृद्धि का द्वार बनाने की दिशा में एक और कदम उठाया। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण (LPAI) के तहत बनाये गए पैट्रापोल के नए यात्री टर्मिनल भवन और मैत्री द्वार का उद्घाटन किया, जिसकी कुल लागत ₹487 करोड़ है। इस अवसर पर केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर सहित कई अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के विज़न ने LPAI के कार्य को केवल व्यापारिक साधन से बदलकर "Prosperity, Peace, Partnership और Progress" यानी समृद्धि, शांति, साझेदारी और प्रगति के नए स्तम्भों पर खड़ा कर दिया है। नए टर्मिनल भवन में आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर प्रतिदिन 25,000 यात्रियों की आवाजाही को सुव्यवस्थित किया गया है, जिससे मेडिकल और शैक्षिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
पड़ोसी देशों के साथ नए साझेदारी के युग का आरंभ
अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अवैध घुसपैठ रोकना अनिवार्य है, जिससे सीमाओं पर शांति स्थापित हो सके और पड़ोसी देशों के साथ नई साझेदारी का दौर शुरू हो। LPAI अब वैध व्यापार को बढ़ावा देने के साथ-साथ अवैध व्यापार को भी रोकने में सहायक सिद्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सीमावर्ती क्षेत्रों को मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर से जोड़ने का संकल्प लिया है, जो भारत की सुरक्षा और समृद्धि दोनों के लिए सहायक होगा।
LPAI: नए अवसरों का द्वार
यह यात्री टर्मिनल 60,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है और आने वाले समय में रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा, जिसमें ट्रांसपोर्टेशन बिज़नेस, गोदाम निर्माण और अन्य सेवाएं शामिल हैं। इसके साथ ही पैट्रापोल पोर्ट दक्षिण एशिया का सबसे व्यस्त भूमि पोर्ट बन गया है, जिससे भारत और बांग्लादेश के बीच कुल व्यापार का 70% यहां से होता है।
सीमावर्ती इलाकों में मजबूत आधारभूत संरचना का विकास
गृह मंत्री ने बताया कि LPAI के अंतर्गत भारत के सीमावर्ती इलाकों में 12 लैंड पोर्ट्स संचालित हो रहे हैं, जिनमें आने वाले समय में 23 और लैंड पोर्ट्स जुड़ेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इस पहल से कानूनी और निर्बाध आवाजाही को बढ़ावा मिलेगा, जो क्षेत्रीय विकास और शांति स्थापना में सहायक होगी।
मोदी सरकार का समर्पित प्रयास: पश्चिम बंगाल में विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम
श्री शाह ने बताया कि पिछली सरकार के 10 सालों में पश्चिम बंगाल को मनरेगा के तहत केवल ₹15,000 करोड़ दिए गए थे, जिसे मोदी सरकार ने बढ़ाकर ₹54,000 करोड़ कर दिया है। इसी प्रकार, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना और आवास योजना के तहत भी भारी वृद्धि की गई है, जिससे इस क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों का विकास संभव हुआ है।
LPAI के डिजिटलाइजेशन और सुरक्षा को बढ़ावा
LPAI के संपूर्ण डिजिटलीकरण की योजना पर कार्य किया जा रहा है, जिसमें ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडिंग, बूम बैरियर और फेस रिकग्निशन सिस्टम जैसी आधुनिक सुविधाओं का उपयोग किया जाएगा। अमित शाह ने आश्वासन दिया कि इन उपायों से LPAI एक "वन स्टॉप सॉल्यूशन" के रूप में उभरेगा, जिसमें इमीग्रेशन, कस्टम और सीमा सुरक्षा सभी शामिल होंगे।
नए भारत की नई सोच
प्रधानमंत्री मोदी की सीमावर्ती क्षेत्रों में मजबूत और सुरक्षित इंफ्रास्ट्रक्चर की परिकल्पना आज साकार हो रही है, जिससे भारत एक नए युग की ओर बढ़ रहा है। नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन, LPAI की बढ़ती भूमिका और सीमा सुरक्षा के मजबूत प्रयास सभी भारत को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।