अवैध तमंचा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
उपनिरीक अवधेश उपाध्याय द्वारा एक सूचना मिली कि तेन्दुआ मोड़ पर एक व्यक्ति अवैध तमंचा के साथ खड़ा है। इस सूचना के आधार पर उपनिरीक अवधेश के हमराह द्वारा धर्मेन्द्र पासवान, पुत्र स्व. परदेशी, ग्राम पतिला गौसपुर, निवासी पटवध सरैया, थाना बिलरियागंज, आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया। उसके पास 01 तमंचा .315 बोर और 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया है।
इस घटना के आधार पर थाना बिलरियागंज में मु0अ0सं0 113/2024 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है और गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
इस मामले में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 113/2024 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 के तहत थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम है धर्मेन्द्र पासवान, पुत्र स्व0 परदेशी, ग्राम पतिला गौसपुर, निवासी पटवध सरैया, थाना बिलरियागंज, आजमगढ़। बरामद हुई वस्तुओं में 01 तमंचा .315 बोर और 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर शामिल हैं।