टूट रहा एकला बांध, जिम्मेदार खामोश
संवाददाता__नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
- मूसलाधार बरसात के बाद भी नहीं हुआ बंधे का निरीक्षण
- मरम्मत के बाद रोके जा सकते है कई बड़े हादसे
बरसात आने से पहले लगभग सभी बंधो का मरम्मत कराया जाता है। जिससे की बरसात या बाढ़ के पानी से बांध ना टूट पाए लेकिन कहीं ना कहीं जिम्मेदार अधिकारी के छोटी सी लापरवाही से बड़ा हादसा दस्तक दे ही जाती है। सी एम सिटी गोरखपुर शहर के ट्रांसपोर्ट नगर के आगे राजघाट पुल से फोर लेंथ को मिलने वाला एकला बंधा इस समय बहुत ही बुरी स्थिति में हैं। पिछले कई सालो से इस बंधे पर बने रोड, रोड कम और गड्ढे ज्यादा दिखते हैं। कई सालों बाद कचड़े से निजाद मिलने के बाद यहां के लोग अभी चैन की सांस ही लेने वाले थे, उसके पहले ही ये बरसात सबके सपनों पर पानी फेर दिया। पिछले चार दिन के लगाता बारिश से बंधे पर कई जगह बंधा टूट कर गड्ढे में तब्दील होता नजर आ रहा है। ये गड्ढा किसी ना किसी दिन किसी बड़े घटना को अंजाम दे सकता है।