नगर पंचायत कर्मी को पितृशोक, श्रद्धांजलि सभा आयोजित

नगर पंचायत कर्मी को पितृशोक, श्रद्धांजलि सभा आयोजित
बड़हलगंज।
नगर पंचायत बड़हलगंज में वैन ड्राइवर के पद पर कार्यरत शाहआलम उर्फ शेरू के पिता मऊदूद (72) का शुक्रवार की सुबह निधन हो गया। इस खबर से नगर पंचायत परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
बैठक के बाद आयोजित श्रद्धांजलि सभा
शुक्रवार को नगर पंचायत सभागार में मूर्ति विसर्जन की तैयारियों को लेकर बैठक चल रही थी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर को जैसे ही शाहआलम के पिता के निधन का समाचार मिला, उन्होंने बैठक समाप्त होते ही श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। सभा में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
"दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ा है नगर पंचायत"
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने कहा, “नगर पंचायत का हर कर्मचारी हमारे परिवार का हिस्सा है। शहआलम के पिता का निधन न सिर्फ उनके लिए बल्कि हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है। दुख की इस घड़ी में पूरा नगर पंचायत परिवार उनके साथ खड़ा है।”
बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद
श्रद्धांजलि सभा में सभासद प्रतिनिधि रामदास मद्धेशिया, सभासद वीरेंद्र उर्फ वीरू गुप्ता, दीपक शर्मा, रवि साहनी, भाजपा नेता सुरेश उमर, अनूप जायसवाल, सुरेश सोनकर, विष्णु गुप्ता, शैलेश तिवारी, पारस सोनकर, हिमांशु गौड़, उमेश यादव, हरिकेश यादव, डब्ल्यू उपाध्याय, महेश पटेल, विकास गौड़, मनीष उमर, राजकुमार जायसवाल, पंकज पाण्डेय, दीपक गुप्ता, नूर मुहम्मद, रवि कन्नौजिया और उमा यादव सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
नम हुईं आंखें, गूंजा भावुक माहौल
सभा के दौरान वक्ताओं ने दिवंगत मऊदूद के सादगीपूर्ण जीवन और पारिवारिक मूल्यों को याद करते हुए कहा कि उनका जाना परिवार ही नहीं बल्कि समाज के लिए भी अपूरणीय क्षति है। सभी ने शोक संतप्त परिवार को धैर्य और शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
सभा का समापन दिवंगत आत्मा की शांति के लिए सामूहिक मौन प्रार्थना के साथ हुआ।