पत्रकार हरिबंश चतुर्वेदी की माता का आकस्मिक निधन, पत्रकारिता जगत में शोक

पत्रकार हरिबंश चतुर्वेदी की माता का आकस्मिक निधन, पत्रकारिता जगत में शोक

आजमगढ़ के सगड़ी तहसील के रामगढ़ गांव निवासी और आइडियल पत्रकार संगठन के तहसील महामंत्री हरिबंश चतुर्वेदी की माता, लालमती देवी (उम्र 76 वर्ष), का मंगलवार सुबह हृदयगति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से क्षेत्र और पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।लालमती देवी पिछले दो वर्षों से अस्वस्थ थीं, और उनका इलाज चल रहा था। मंगलवार सुबह लगभग 5 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। इस दुखद समाचार के बाद उनके घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा | मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार मऊ जिले के दोहरीघाट स्थित मुक्तिधाम पर किया गया। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग और पत्रकार शामिल हुए। हरिबंश चतुर्वेदी की माता के निधन से पत्रकारिता जगत ने एक महत्वपूर्ण सहायक और परिवार ने एक प्रिय सदस्य खो दिया। क्षेत्रवासियों ने इस दुख की घड़ी में चतुर्वेदी परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।