आजमगढ़: तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर की टक्कर से दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, ऑटो चालक ने कूदकर बचाई जान
आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बगही डांड़ पुल के पास मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार का अगला दाहिना टायर फटने से कार अनियंत्रित हो गई और ऑटो और बाइक से जा टकराई। इस हादसे में जहां ऑटो चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली, वहीं बाइक सवार दो व्यक्तियों को गंभीर चोटें आईं।
दुर्घटना सुबह करीब 10:30 बजे हुई, जब दोहरीघाट की ओर से आजमगढ़ जा रही स्विफ्ट डिजायर ने पहले एक ऑटो को टक्कर मारी और फिर जीयनपुर की तरफ से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर दे दी। हादसे में 70 वर्षीय मुन्ना सिंह पुत्र गौरव सिंह और 65 वर्षीय रमन सिंह पुत्र रुद्र प्रताप सिंह, निवासी भगतपुर थाना बिलरियागंज, गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों के पैर टूट गए और उनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
ग्रामीणों ने तुरंत मदद का हाथ बढ़ाते हुए घायलों को 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि स्विफ्ट डिजायर की रफ्तार बहुत तेज थी, जिससे हादसा इतना भयंकर हो गया। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।
यह घटना तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के खतरों को उजागर करती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।