बसपा सुप्रीमों आदरणीय बहन जी के निर्देश पर जिलाध्यक्ष ऋषि कपूर के नेतृत्व में बसपा प्रतिनिधिमण्डल मृतक के परिवार से मिलने निकला पुलिस प्रशासन ने रोका
संवाददाता __नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
बसपा सुप्रीमों आदरणीय बहन सुश्री मायावती जी के निर्देश पर बसपा का प्रतिनिधिमण्डल जिलाध्यक्ष ऋषि कपूर के नेतृत्व में जनपद-गोरखपुर के विधानसभा सहजनवां, ग्राम-अमटौरा के लिए निकला जहां #रामधनी निषाद जी की टिकलू सिंह द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी तथा मृतक निषाद परिवार की झोपड़ी भी जलाकर राख कर दी गई।
जिलाध्यक्ष श्री ऋषि कपूर ने बताया की कल आदरणीय बहन सुश्री मायावती जी के निर्देश पर आज बसपा का प्रतिनिधिमण्डल पीड़ित परिवार से मिलने के लिए गया था। लेकिन प्रतिनिधिमंडल के मिलने की भनक लगते पुलिस प्रशासन द्वारा प्रतिनिधिमण्डल को पिपरौली में ही रोक दिया गया। तत्काल जिलाध्यक्ष श्री ऋषि कपूर जी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी गीड़ा से बात किया काफी नोकझोंक के बाद भी प्रतिनिधिमण्डल को घटनास्थल पर जाने की अनुमति नहीं मिली।
श्री कपूर ने कहा कि बसपा प्रतिनिधिमंडल को सरकार के इशारे पर मिलने पर रोका गया है जो की बिल्कुल ही अनुचित है सरकार को मृतक के परिवार के साथ खड़ा होना चाहिए,लेकिन सरकार दोषियों के साथ खड़ी हुई नजर आ रही है। गोरखपुर के अंदर आए दिन हत्या लूट बलात्कार आम बात हो गई है अब तक श्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलाने का काम किया है लेकिन एक जाति विशेष का होने की वजह से अपराधी के परिवार को सरकार द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है और निषाद समाज अभी भी सदमे में जी रहा है लेकिन भाजपा सरकार को यह मालूम होना चाहिए कि निषाद समाज बहुजन समाज पार्टी का अभिन्न अंग है जिसके साथ बहुजन समाज पार्टी चट्टान की तरह हर स्तर पर खड़ी है।
मंडल प्रभारी श्री हरि प्रकाश निषाद ने कहा कि भाजपा सरकार में निषादों का उत्पादन बड़ी पैमाने पर बढ़ गया है। सरकार में शामिल निषाद समाज के मंत्री सिर्फ तमाशा देखने का काम कर रहे हैं जब बहुजन समाज पार्टी की सरकार थी तो निषाद समाज का मान सम्मान स्वाभिमान सुरक्षित था उनकी हत्याएं नहीं होती थी बहन बेटियों की आबरू सुरक्षित रहती थी।
ग्रामीण विधानसभा के पूर्व में विधानसभा प्रत्याशी रहे श्री दारा निषाद ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार बना करके निषाद समाज के अपमान का बदला लिया जाएगा।
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से श्री राम गति निषाद श्री प्रेम सागर निषाद श्री एजाज अहमद श्री परमेश्वर शर्मा श्री राजेश मलिक श्री राज कपूर निषाद श्री राम मिलन निराला श्री सुशील भारती श्री राम भारती श्री राकेश नीरज श्री दिलीप कुमार भारती श्री जितेंद्र यादव श्री अनिल प्रताप बौद्ध श्री ओमकार गुप्ता श्री शरदेंदु श्री अनिल कुमार श्री संजय कनौजिया, श्री राधेश्याम निषाद, श्री प्रदीप निषाद श्री विनोद निषाद श्री बलकेश निषाद, श्री अशोक कुमार निषाद, श्री सागर निषाद समेत प्रतिनिधिमंडल में सैकड़ो लोग सम्मिलित रहे।