आजमगढ़: बरदह पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार – आभूषण और बाइक बरामद

आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र में हुई बड़ी चोरी की घटना का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने न केवल चोरी के आभूषण बरामद किए हैं, बल्कि घटना में शामिल एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में फैली दहशत के बीच राहत की लहर दौड़ गई है और स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।
घटना का पृष्ठभूमि
मामला 9 जून 2025 का है, जब थाना बरदह के ग्राम जिवली निवासी केदारनाथ प्रजापति ने पुलिस को सूचना दी थी कि बीती रात अज्ञात चोरों ने उनके मकान में घुसकर आलमारी से सोने की चेन, मंगलसूत्र, झुमके, एक-एक तोले की अंगूठी, झालर टब, मीना और लगभग एक लाख रुपये नकद पार कर लिए। इतना ही नहीं, पास में रहने वाले प्रमोद गौंड के घर से भी अज्ञात चोरों ने दस हजार नगद, दो जोड़ी पायल और दो मीना चोरी कर लिया।
इस वारदात ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी थी। पीड़ित परिवार ने गांववालों को बुलाकर घटना की जानकारी दी और तुरंत थाना बरदह पुलिस को लिखित तहरीर सौंपी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की।
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
लगातार छानबीन और मुखबिर की सूचना पर 15 सितम्बर 2025 की सुबह करीब 4:35 बजे, बरदह पुलिस टीम ने जिवली मोड़ स्थित मंदिर के पास दबिश दी और अभियुक्त मोनू पुत्र जयगुन, निवासी ग्राम गोडहरा थाना बरदह को मोटरसाइकिल समेत हिरासत में ले लिया।
पकड़े गए अभियुक्त के पास से पुलिस ने चोरी के गहने भी बरामद किए जिनमें –
-
एक अदद पीली धातु की अंगूठी
-
एक जोड़ी सफेद धातु की पायल
-
तीन अदद मीना सफेद धातु
शामिल हैं।
पूछताछ में खुलासा
पुलिस पूछताछ में मोनू ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि 9 जून की रात उसने अपने ही गांव के आशुतोष पुत्र जसवंत और गोपाल पुत्र रामनेत चौहान के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरी किए गए आभूषण और नगदी आपस में बांट लिए गए थे। यही नहीं, मोनू ने यह भी स्वीकार किया कि उसके पास मिली मोटरसाइकिल भी चोरी की है, जिसे उसने 27 फरवरी 2025 को भंडारी रेलवे स्टेशन (जौनपुर) से चुराया था।
इस खुलासे के बाद पुलिस ने मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए तीनों अभियुक्तों को नामजद कर दिया।
गिरफ्तार अभियुक्त और आपराधिक इतिहास
-
नाम: मोनू पुत्र जयगुन
-
निवासी: ग्राम गोडहरा, थाना बरदह, जनपद आजमगढ़
-
मुकदमा दर्ज: मु0अ0सं0 164/25, धारा 305/317(2) बीएनएस थाना बरदह
गिरफ्तारी व अनावरण करने वाली टीम
बरदह पुलिस टीम ने तत्परता और सजगता का परिचय देते हुए इस चोरी की घटना का सफल अनावरण किया। टीम में शामिल रहे –
-
उ0नि0 संजय कुमार
-
उ0नि0 रविन्द्र कुमार भारती
-
आरक्षी पवन कुमार भारती
-
आरक्षी ललित कुमार सरोज
जनता में विश्वास और पुलिस की सराहना
बरदह पुलिस की इस कार्रवाई से ग्रामीणों में विश्वास मजबूत हुआ है। चोरी जैसी गंभीर वारदात का खुलासा होते ही लोगों ने राहत की सांस ली और पुलिस टीम की सराहना की।
आजमगढ़ पुलिस प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और कानून के शिकंजे से बचना नामुमकिन है।