सफाई कर्मी के उत्पीड़न पर संघ ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग

जिला संवाददाता चंद्र प्रकाश मौर्या की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश
गोरखपुर, 11 सितम्बर
उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने भरोहिया ब्लॉक में तैनात सफाई कर्मी चुनमुन प्रसाद के उत्पीड़न मामले को लेकर जिला अधिकारी, डी.पी.आर.ओ., मुख्य विकास अधिकारी व डी.डी. पंचायत मंडल गोरखपुर को ज्ञापन सौंपा।
संघ के जिला अध्यक्ष रमेश कुमार भारती के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि 3 सितम्बर को रोजगार सेवक निखिल सिंह ने चुनमुन प्रसाद को जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए भद्दी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। इससे कर्मचारी भयभीत है और किसी अप्रिय घटना की आशंका बनी हुई है।
संघ ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होती तो सफाई कर्मचारी बड़ा आंदोलन करेंगे। साथ ही बीएलओ और सफाई कार्य पूरी तरह ठप करने की भी घोषणा की गई।
भरोहिया ब्लॉक अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि अगर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो ब्लॉक स्तर पर काम बंद करके अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।
ज्ञापन कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रमेश कुमार भारती, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंभूनाथ गौड़, मनोज कुमार, विजय कुमार, जय गोविंद गौड़, श्याम मोहन त्रिपाठी, विजय कुमार सहानी, अशोक कुमार, रमेश कुमार सिंह, सुंदर प्रसाद, रणविजय समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।