सीएम योगी आदित्यनाथ का जनता दर्शन, अवैध कब्जों पर सख्ती और हर समस्या का त्वरित समाधान का आश्वासन

- जिला संवाददाता: चंद्र प्रकाश मौर्य की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश
गोरखपुर। दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन किया। करीब 200 लोग अपनी समस्याओं के साथ पहुँचे, जिनमें से अधिकांश ने गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई। सीएम ने भरोसा दिलाया कि सरकार इलाज में धन की कमी आड़े नहीं आने देगी और तत्काल मदद के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि अवैध रूप से जमीन कब्जा करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो। पारिवारिक विवादों का समाधान संवाद से करने को प्राथमिकता देने को कहा। एक महिला की फरियाद पर उन्होंने मौके पर ही जमीन का पट्टा देने के आदेश दिए।
जनता दर्शन के दौरान सीएम खुद एक-एक व्यक्ति के पास पहुँचे, समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि तहसील स्तर पर ही समस्याओं का त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतोषजनक निस्तारण किया जाए, किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।