अहमदाबाद से बड़ी खबर | डायल-112 जनरक्षक परियोजनाओं का हुआ शुभारंभ

“अब हर आपात मदद सिर्फ एक नंबर पर” – अमित शाह ने अहमदाबाद में डायल-112 जनरक्षक परियोजनाओं का उद्घाटन किया, आतंकवाद व अपराध पर मोदी सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति दोहराई
अहमदाबाद में रविवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने डायल-112 जनरक्षक परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी भी मौजूद रहे।
श्री शाह ने कहा कि ‘112 जनरक्षक’ प्रोजेक्ट देश की आंतरिक सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और नागरिक अधिकारों की रक्षा की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक दूरदर्शी पहल है। उन्होंने बताया कि अब तक पुलिस (100), एम्बुलेंस (108), फायर सर्विस (101), महिला हेल्पलाइन (181), चाइल्ड हेल्पलाइन (1098), आपदा (1070-1077) जैसे अनेक टोल-फ्री नंबरों से लोग भ्रमित होते थे, लेकिन अब केवल एक नंबर – 112 डायल कर सभी आपात सेवाएं तत्काल उपलब्ध होंगी।
इस परियोजना के तहत:
-
1000 जनरक्षक पीसीआर वैन जनता की सेवा में तैनात की गईं।
-
अत्याधुनिक कंट्रोल रूम और GPS आधारित सिस्टम से तुरंत लोकेशन ट्रैकिंग होगी।
-
गुजरात पुलिस हाउसिंग बोर्ड द्वारा 217 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित आवास व कार्यालय भी उद्घाटित किए गए।
-
‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘ऑपरेशन महादेव’ जैसी कार्रवाइयों का जिक्र कर शाह ने कहा कि “भारत की सुरक्षा के साथ छेड़छाड़ अब संभव नहीं।”
अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि गुजरात जैसे सीमावर्ती राज्य में सुरक्षा बेहद अहम है। मोदी जी ने मुख्यमंत्री रहते हुए राज्य की सीमाओं को अभेद्य बनाया और प्रधानमंत्री बनने के बाद पूरे देश में आतंकवाद और नक्सलवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति को वास्तविकता में बदला।
उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि “31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा।”
कार्यक्रम से पहले अमित शाह ने अहमदाबाद में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया, जिनमें शहरी स्वास्थ्य केंद्र, वृक्षारोपण अभियान, सरदार बाग का पुनर्विकास और भद्रकाली माताजी मंदिर में पूजा शामिल रहे।