सूरत का ‘फिल्मी’ फर्ज़ी पुलिसवाला! गरबा पंडाल से नकली सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार, दो दिन से करता रहा VIP एंट्री

- आर.वी.9 न्यूज़ | संवाददाता, मनोज कुमार
सूरत।
नवरात्रि के उल्लास भरे माहौल में सूरत से एक अजब-गजब और सनसनीखेज मामला सामने आया है। डुमस थाना क्षेत्र स्थित वाईपीडी डोम गरबा पंडाल में पुलिस ने एक ऐसे युवक को दबोचा, जो खुद को सब-इंस्पेक्टर बताकर लगातार दो दिनों से वीआईपी गेट से अंदर जा रहा था। आरोपी की हरकतें इतनी फिल्मी थीं कि आयोजक और बाउंसर तक पहले तो उसकी एक्टिंग पर भरोसा कर बैठे।
फिल्मी अंदाज़, नकली वर्दी का रोब
गिरफ्तार युवक की पहचान युवराज नारू राठौड़ के रूप में हुई है। युवराज मूंछों और हेयरस्टाइल को बिलकुल पुलिसिया अंदाज़ में रखता था, हाथ में वॉकी-टॉकी लेकर सिविल ड्रेस में ऐसे चलता जैसे कोई असली अफसर हो। यही नहीं, वह आयोजकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच से सीधे वीआईपी गेट पार कर अंदर चला जाता और बड़े लोगों के साथ तस्वीरें खिंचवाता।
शक हुआ तो खुला राज़
आयोजकों को उसकी हरकतें संदिग्ध लगीं और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब युवराज से पूछताछ की तो उसने न सिर्फ खुद को पुलिस अफसर बताया, बल्कि कई बड़े अधिकारियों और नेताओं का परिचित होने का भी दावा किया। मगर उसकी कहानी ज्यादा देर टिक नहीं सकी।
मोबाइल में मिले सबूत
जांच में युवराज के मोबाइल से पुलिस अधिकारियों और मशहूर हस्तियों के साथ खिंचवाई गई कई तस्वीरें मिलीं। उसने स्वीकार किया कि वॉकी-टॉकी उसने अपने होटल व्यवसायी दोस्त से लिया था। युवराज के पिता हीरा कारखाना चलाते हैं, और शौक पूरा करने के लिए उसने यह ‘फिल्मी ड्रामा’ रचा था।
ACP ने की पुष्टि, आगे की जांच जारी
एसीपी दीप वकील ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी ने कितने और कार्यक्रमों में इसी तरीके से एंट्री ली है, इसकी पड़ताल की जा रही है। फिलहाल पुलिस युवराज के ‘वीआईपी जुनून’ की असलियत का खुलासा करने में जुटी है।
उत्सव की चमक में नकली रुतबा
नवरात्रि के पावन गरबा महोत्सव में जहां लोग भक्ति और आनंद में डूबे थे, वहीं एक युवक ने फर्जी पुलिस अफसर बनकर अपना ‘VIP सपना’ जीने की कोशिश की। हालांकि उसकी इस नकलची अदाकारी का पर्दाफाश हो चुका है, और अब उसे पुलिसिया हकीकत का सामना करना होगा।