IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद अब विदेशी लीग में दिखेगा अश्विन का जलवा, ILT20 ऑक्शन में कराया नाम रजिस्टर

भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट करियर का एक और अहम मोड़ पार कर लिया है। 27 अगस्त 2025 को उन्होंने आधिकारिक तौर पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को अलविदा कह दिया। इससे पहले अश्विन ने पिछले साल 18 दिसंबर 2024 को ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई के बाद अब अश्विन विदेशी टी20 लीग्स में खेलने के लिए पूरी तरह योग्य हो गए हैं। क्रिकेट प्रेमियों के लिए सबसे बड़ी खबर यह है कि अश्विन ने इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के ऑक्शन के लिए अपना नाम दर्ज कराया है। खुद अश्विन ने यह जानकारी क्रिकबज से बातचीत में साझा की। ILT20 लीग संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेली जाती है और अब तक इसके तीन सफल सीज़न हो चुके हैं। पिछले सीज़न में दुबई कैपिटल्स ने डेजर्ट वाइपर्स को हराकर खिताब जीता था। माना जा रहा है कि इस बार अश्विन की मौजूदगी से लीग का आकर्षण और भी बढ़ जाएगा। अश्विन का करियर भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल स्पिनर्स में गिना जाता है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए और आईपीएल में भी वर्षों तक अपनी गेंदबाज़ी से मैच का पासा पलटा। अब फैन्स उत्सुक हैं यह देखने के लिए कि विदेशी टी20 मंच पर उनका जादू कैसे चलता है।
- सवाल यही है – क्या IPL और टीम इंडिया को अलविदा कहने के बाद अश्विन विदेशी टी20 लीग्स में अपनी नई पारी को उतनी ही कामयाबी दिला पाएंगे?