भारत का गौरव: आनंदकुमार वेलकुमार बने स्पीड स्केटिंग के पहले विश्व चैंपियन, PM मोदी ने दी बधाई

भारत ने खेल जगत में इतिहास रच दिया है। स्पीड स्केटिंग विश्व चैंपियनशिप 2025 में सीनियर पुरुष 1000 मीटर स्प्रिंट में स्वर्ण पदक जीतकर आनंदकुमार वेलकुमार ने वह कर दिखाया, जिसकी देश ने लंबे समय से कल्पना की थी। वे भारत के पहले स्पीड स्केटिंग विश्व चैंपियन बन गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर आनंदकुमार वेलकुमार को हार्दिक बधाई दी। पीएम ने कहा कि उनके धैर्य, गति और जोश ने भारत को नई ऊँचाई पर पहुंचाया है।
प्रधानमंत्री ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा:
“स्पीड स्केटिंग विश्व चैंपियनशिप 2025 में सीनियर पुरुष 1000 मीटर स्प्रिंट में स्वर्ण पदक जीतने वाले आनंदकुमार वेलकुमार पर गर्व है। उनके धैर्य, गति और जोश ने उन्हें स्केटिंग में भारत का पहला विश्व चैंपियन बनाया है। उनकी उपलब्धि असंख्य युवाओं को प्रेरित करेगी। उन्हें बधाई और भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”
आनंदकुमार की इस जीत ने न सिर्फ भारतीय खेलों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई पहचान दिलाई है, बल्कि लाखों युवाओं को यह संदेश भी दिया है कि जुनून और मेहनत से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है।