NH-128 और 931 चौड़ीकरण: भूमि मुआवजे के लिए काश्तकार जल्द कराएं अभिलेख सत्यापन
ब्यूरो रिपोर्ट - प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी, उत्तर प्रदेश
अमेठी। प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि0 के अधिशासी अभियन्ता शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद में राजस्व ग्राम-मिश्रौली, सराय भागमानी, मेदन मवई एवं टिकरिया होते हुए निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग-128 रायबरेली-सुल्तानपुर मार्ग से साइंस कालेज, पूरे गंगाधर पाठक होते हुये राष्ट्रीय राजमार्ग-931 गौरीगंज-प्रतापगढ़ मार्ग तक बाईपास मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु मार्ग के चौड़ीकरण में आने वाले काश्तकारों की प्रभावित भूमि को उक्त मार्ग निर्माण हेतु क्रय करने के लिए क्रय की दर एवं कुल भूमि मूल्य का अनुमोदन सक्षम स्तर से प्राप्त हो गया है। उन्होंने बताया कि प्रभावित भूमि के समस्त काश्तकारों के प्रतिकर भुगतान की कार्यवाही 22 जनवरी 2025 से प्रारम्भ की जायेगी, सम्बन्धित काश्तकार प्रतिकर प्राप्त करने के लिए किसी भी कार्य दिवस में पूर्वाह्न 10 बजे से सायं 5 बजे के बीच कार्यालय अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग अमेठी में गठित समिति के समक्ष काश्तकार अपना आधारकार्ड, पैनकार्ड, नवीनतम खतौनी की प्रमाणित खतौनी की प्रति, पासबुक एवं राजस्व विभाग द्वारा काश्तकार के अंशों के निर्धारण की प्रति व 4 पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि के साथ उपस्थित होकर अभिलेखों का सत्यापन कराकर विभाग के पक्ष में रजिस्ट्री कराकर अपना प्रतिकर प्राप्त कर सकते है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि यदि किसी काश्तकार की भूमि ऋण आदि प्रयोजन हेतु बन्धक हो, तो सम्बन्धित काश्तकार द्वारा उक्त भूमि को बन्धक मुक्त कराने के पश्चात् ही विभाग के पक्ष में रजिस्ट्री की कार्यवाही सम्पन्न की जायेगी।