अमेठी: डॉक्टर ने लैब टेक्नीशियन को जड़ा थप्पड़, CCTV बंद कर मारपीट का आरोप!

ब्यूरो रिपोर्ट - प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी, उत्तर प्रदेश
गौरीगंज-अमेठी | जिला अस्पताल असैदापुर गौरीगंज में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक वरिष्ठ डॉक्टर पर लैब टेक्नीशियन के साथ मारपीट करने और गला दबाने का गंभीर आरोप लगा। पीड़ित टेक्नीशियन ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित लैब टेक्नीशियन संजीव मौर्य जिला अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग में तैनात हैं। उनके अनुसार, मंगलवार को ओपीडी के दौरान लगभग 11 से 12 बजे के बीच अस्पताल में कार्यरत बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. लईक उज्जमा ने एक मरीज को बाहरी लैब में जांच कराने के लिए भेजा था। लेकिन संजीव मौर्य ने मरीज को किसी अन्य लैब में भेज दिया, जिससे डॉक्टर नाराज हो गए।
आरोप है कि डॉक्टर ने पहले अस्पताल का CCTV कैमरा बंद करवाया, फिर लैब टेक्नीशियन को थप्पड़ मारा और गला दबाने की कोशिश की। इस घटना से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई।
पीड़ित ने मांगी कार्यवाही, पुलिस जुटी जांच में
मारपीट से आहत संजीव मौर्य ने कोतवाली में तहरीर देकर डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
अस्पताल में हंगामा, मरीजों में दहशत
इस घटना के बाद जिला अस्पताल के कर्मचारियों और मरीजों के बीच तनावपूर्ण माहौल बन गया। अस्पताल में मौजूद लोगों का कहना है कि डॉक्टरों और अन्य स्टाफ के बीच ऐसा व्यवहार मरीजों पर गलत प्रभाव डालता है।
स्वास्थ्य विभाग पर उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर सरकारी अस्पतालों की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या मरीजों की भलाई से ज्यादा निजी हित प्राथमिकता बन चुके हैं? क्या सरकारी अस्पतालों में मरीजों को सही और निष्पक्ष इलाज मिल पाता है?
फिलहाल, पुलिस इस मामले में साक्ष्य जुटा रही है और अस्पताल प्रशासन से भी जानकारी ली जा रही है। अब देखना होगा कि दोषी के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है। (आगे की अपडेट के लिए जुड़े रहें!)