बोलेरो से भारी मात्रा में प्रचार सामग्री बरामद
गौरीगंज,अमेठी। सोमवार की रात थाना संग्रामपुर क्षेत्र के धानापुर चौराहे से एक बोलेरो वाहन से भारी मात्रा में चुनाव प्रचार सामग्री एफएसटी टीम ने बरामद की है।
सोमवार की रात एफ एस टी टीम ने वाहन संख्या एच आर 26 डी बी 8607 से समाजवादी पार्टी एवम इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉक्टर एस जी सिंह से संबंधित 410 कैलेंडर,63 डायरी,493 पंपलेट,4 विजिटिंग कार्ड,252 स्टीकर तथा 179 कार्ड जो कि प्रत्याशी के पक्ष मे मत डालने की अपील से संबंधित थे। बरामद किया है। वाहन चालक प्रेम कुमार पुत्र अमरनाथ से पूछताछ करने पर अपना पता दिल्ली का बताया, परंतु आधार कार्ड के अनुसार चालक का पता ग्राम पूरे वैरी शाल थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ पाया गया।प्रचार सामग्री पर मुद्रक का नाम पता नहीं था। थाना प्रभारी संग्रामपुर ने मामले को संज्ञान में लेकर विधिक करवाई शुरू कर दी है।