सेवा पखवाड़ा-2025 में आज़मगढ़ हुआ गौरवान्वित

सेवा पखवाड़ा-2025 में आज़मगढ़ हुआ गौरवान्वित

विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने किया सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की विशेष प्रदर्शनी का शुभारंभ

  • आर.वी.न्यूज़ संवाददाता, मनोज कुमार

आज़मगढ़,
सेवा पखवाड़ा-2025 (17 सितम्बर से 02 अक्टूबर) के तहत हरिऔध कला केंद्र, आज़मगढ़ में गुरुवार को एक अनूठा आयोजन देखने को मिला। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व, न्यू इंडिया @2047 तथा केंद्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों पर आधारित 15 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन विधान परिषद सदस्य श्री विजय बहादुर पाठक ने फीता काटकर किया।

 “प्रदर्शनी अपने आप में खास है, जरूर देखें” – MLC

प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद श्री पाठक ने कहा—
“यह प्रदर्शनी अपने आप में खास है, जनपदवासी इसे जरूर देखें। यहां प्रधानमंत्री जी के जीवन संघर्ष, उपलब्धियों और देश को विकसित भारत बनाने के संकल्प की झलक स्पष्ट दिखती है।”

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी 02 अक्टूबर तक जनता के लिए खुली रहेगी।

न्यू इंडिया @2047 की ओर

MLC विजय बहादुर पाठक ने कहा कि एक गरीब परिवार से निकलकर देश का प्रधानमंत्री बनना, श्री नरेंद्र मोदी जी के कड़े परिश्रम, व्यक्तित्व और कृतित्व की पहचान है। उन्होंने छात्रों और युवाओं से आह्वान किया कि—
???? “2047 में जब आप युवा होंगे, तब भारत कैसा होना चाहिए, इस पर अपने विचार ज़रूर दें। इसके लिए प्रदर्शनी में लगे QR कोड को स्कैन कर सुझाव साझा करें।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजनाओं पर भी चर्चा

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश को विकसित राज्य बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। हर वर्ग तक जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुँचाना और गरीब-मजदूर को लाभान्वित करना इसी संकल्प का हिस्सा है।

छात्र-छात्राओं ने लिया अनुभव

उच्च प्राथमिक विद्यालय जाफरपुर और राहुल चिल्ड्रेन एकेडमी रैदोपुर के छात्र-छात्राओं ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रधानमंत्री के जीवन और सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

 कार्यक्रम में रही विशेष मौजूदगी

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह, कार्यक्रम संयोजक आनंद सिंह, शिक्षकगण – दिनेश कुमार सिंह, निखिल उपाध्याय, अभिषेक राय, सुशीम – समेत अनेक प्रतिनिधि और मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।


 यह प्रदर्शनी न केवल भारत के वर्तमान और भविष्य की झलक है, बल्कि युवाओं को विकसित भारत 2047 की दिशा में सोचने और योगदान देने की प्रेरणा भी देती है।