गगहा में अमानवीयता की हद! जहरीला आटा खिलाकर बकरियों की हत्या, तीन पर मुकदमा दर्ज

गगहा में अमानवीयता की हद! जहरीला आटा खिलाकर बकरियों की हत्या, तीन पर मुकदमा दर्ज

संवाददाता __नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

गोरखपुर, गगहा थाना क्षेत्र – इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना में गगहा थाना क्षेत्र के गजपुर बुद्ध बाजार निवासी इब्राहिम पुत्र अमीर अली ने अपने ही गांव के तीन लोगों पर जहर देकर बकरियों को मारने का गंभीर आरोप लगाया है।

 जहरीले आटे से बकरियों की हत्या
पीड़ित के अनुसार, उनके बरामदे में बंधी दो बकरियों और तीन कुर्बानी वाले बकरों को साजिश के तहत जहरीला आटा खिलाया गया। जब उन्होंने देखा कि उनकी बकरियां छटपटा रही थीं, तो उन्हें तुरंत जहर दिए जाने का शक हुआ

पुलिस को दी गई सूचना, मामला दर्ज
घटना की गंभीरता को देखते हुए इब्राहिम ने रात में ही 112 नंबर पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। अगले दिन गगहा थाने में तहरीर दी गई, जिसके आधार पर बीएनएस की धारा 325 के तहत तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

 पुलिस ने शुरू की बारीकी से जांच
गगहा पुलिस ने बकरियों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश और चिंता का माहौल है।

क्या अमानवीयता की इस घटना के गुनहगारों को सजा मिलेगी? पुलिस की जांच पर टिकीं सबकी निगाहें!