आजमगढ़: माफिया ध्रुव सिंह कुण्टू के सहयोगी की 16 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क
ब्यूरो प्रमुख- राधेश्याम, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कसड़ा आइमा और छतरपुर खुशहाल गांवों में जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर प्रशासन ने माफिया ध्रुव सिंह कुण्टू के करीबी सहयोगी मेवा लाल और उनके पुत्र बृजेश कुमार की संपत्तियों को कुर्क कर लिया। प्रशासन ने दो थानों की फोर्स के साथ पहुंचकर करीब 16 लाख रुपये की इन संपत्तियों को कुर्क किया, जिससे गांव में हड़कंप मच गया।
सगड़ी उप जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार गंगवार, क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी और जीयनपुर कोतवाल विवेकानंद पांडे की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई। कुर्क की गई संपत्तियों में कसड़ा आइमा गांव में 6.47 लाख रुपये की जमीन और छतरपुर खुशहाल गांव में 9.42 लाख रुपये की जमीन शामिल हैं। यह संपत्तियां मेवा लाल और उनके पुत्र बृजेश कुमार के नाम पर थीं, जिन्हें असामाजिक गतिविधियों के जरिए अर्जित धन से खरीदा गया था।
मेवा लाल और बृजेश कुमार दोनों ही माफिया कुण्टू सिंह के करीबी माने जाते हैं। मेवा लाल पर हत्या और अन्य गंभीर अपराधों के कुल 14 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा है और वर्तमान में जेल में बंद है। प्रशासन की इस कार्रवाई से गांव में डर और अफरा-तफरी का माहौल है| तहसीलदार सगड़ी विवेकानंद दुबे को इन कुर्क की गई संपत्तियों की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी गई है।