आभूषणों की चोरी: शिक्षिका के घर से 12 लाख के जेवरात पर चोरों का हाथ साफ, पुलिस जांच में जुटी

आभूषणों की चोरी: शिक्षिका के घर से 12 लाख के जेवरात पर चोरों का हाथ साफ, पुलिस जांच में जुटी

ब्यूरो प्रमुख- राधेश्याम, आजमगढ़उत्तर प्रदेश

आज़मगढ़: सगड़ी तहसील के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमीन मुहम्मदपुर गांव में रविवार की रात को दिल दहला देने वाली चोरी की घटना सामने आई। चोरों ने वीरेंद्र सिंह के घर पर धावा बोलते हुए उनकी शिक्षिका पुत्री श्वेता सिंह के 12 लाख रुपये के कीमती जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया। चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और बैग में रखे सोने के हार, झाला, नथिया, मांग टीका, करधन, डायमंड रिंग, कान की झुमकी और अन्य कीमती गहनों को बड़ी चतुराई से चोरी कर ले गए। श्वेता सिंह, जो बलिया जिले में शिक्षिका हैं और वहीं अपने पति के साथ रहती हैं, ने ये कीमती जेवरात अपने मायके में सुरक्षित रखे हुए थे।

परिवार को चोरी की जानकारी सोमवार सुबह मिली, जब घर पर मौजूद वृद्ध माता-पिता ने बैग चेक किया। जैसे ही यह खबर श्वेता सिंह को मिली, वह तुरंत बलिया से अपने मायके पहुंचीं और जीयनपुर कोतवाली में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। 

जांच के लिए देर शाम पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुंची, और जांच-पड़ताल शुरू की गई। रात 8 बजे के करीब फॉरेन्सिक टीम भी मौके पर पहुंची और चोरों के सुराग जुटाने के प्रयास शुरू कर दिए गए। समाचार लिखने तक पुलिस जांच जारी थी, लेकिन चोरी की यह घटना इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर चुकी है। समाज में तेजी से फैल रही इन घटनाओं ने सुरक्षा के प्रति गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस की कार्यवाही और जांच के परिणाम पर अब सभी की निगाहें टिकी हैं।