आतंक और क्रिकेट साथ नहीं! ओवैसी ने भारत-पाक मैच पर जताई नाराज़गी, किया बहिष्कार का ऐलान

- आर.वी.9 न्यूज़ | संवाददाता मनोज कुमार
"मैं स्तब्ध हूं कि हम दुबई में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेल रहे हैं।"
ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों का भी जिक्र किया, जिनमें पीएम ने कई बार कहा था—
"पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते" और "आतंकवाद और बातचीत साथ नहीं चल सकते।"
AIMIM प्रमुख का कहना है कि जब देश की सीमाओं पर लगातार तनाव और आतंकी घटनाएं जारी हैं, तो पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना उस बलिदान और संघर्ष की भावना के विपरीत है, जिसे हमारे जवान सीमा पर निभा रहे हैं। एशिया कप का यह मैच दुबई में होने वाला है और इसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है, लेकिन ओवैसी के इस बयान ने राजनीतिक और खेल जगत में नई बहस छेड़ दी है। सवाल यह है कि खेल और राजनीति को अलग रखा जाए या फिर राष्ट्रीय सुरक्षा और भावनाओं को प्राथमिकता दी जाए—इस पर अब चर्चाओं का दौर तेज़ हो गया है।