नई दिल्ली में आयोजित हुआ Osteo Manual Summit 2025, “One Nation, One Curriculum” की थीम पर हुआ मंथन

- संवाददाता- फ़िरोज़ अहमद
नई दिल्ली, संसद मार्ग स्थित NDMC कन्वेंशन सेंटर आज अंतरराष्ट्रीय स्तर के एक भव्य आयोजन का गवाह बना। यहाँ 4th International Osteopathy & Manual Therapy Conference – Osteo Manual Summit 2025 का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित होना मेरे लिए गौरवपूर्ण अनुभव रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री सुनील बंसल जी के साथ दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस सम्मेलन की थीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विज़न “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” और “एक राष्ट्र, एक चुनाव” से प्रेरित रही, जिसमें विशेष रूप से “One Nation, One Curriculum” पर ध्यान केंद्रित किया गया। इसका उद्देश्य देशभर में फिजियोथेरेपी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को एक नई दिशा प्रदान करना है।
इस आयोजन में भारत सहित विभिन्न देशों से 300+ फिजियोथेरेपी विशेषज्ञों और विद्यार्थियों ने भाग लिया। सम्मेलन के दौरान ऑर्थोपेडिक, न्यूरोलॉजी, कार्डियो-रेस्पिरेटरी, स्पोर्ट्स मेडिसिन और लाइफस्टाइल डिसऑर्डर्स जैसे क्षेत्रों में फिजियोथेरेपी की संभावनाओं और भविष्य पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। कार्यक्रम के दौरान डॉ. चिराग वर्मा जी द्वारा पुष्पगुच्छ एवं प्रतिक चिन्ह भेंटकर तथा अंगवस्त्र पहनाकर मेरा हार्दिक स्वागत किया गया।इस सफल आयोजन के लिए मैं आयोजन सचिव डॉ. चिराग वर्मा और उनकी पूरी आयोजन समिति को हृदय से धन्यवाद और शुभकामनाएँ देता हूँ।