दिल्ली पुलिस ने 17 छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी बाबा चैतन्यानंद को आगरा से किया गिरफ्तार, फर्जी आई-कार्ड और विजिटिंग कार्ड भी बरामद

नई दिल्ली से रिपोर्ट
दिल्ली पुलिस ने 17 छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी बाबा चैतन्यानंद सरस्वती को आगरा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के काले कारनामे अब धीरे-धीरे उजागर हो रहे हैं और इससे लोगों में हैरानी और चिंता का माहौल है।
पुलिस ने बताया कि चैतन्यानंद ने लोगों को गुमराह करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के फर्जी आई-कार्ड और विजिटिंग कार्ड बनवाए थे। वह अपना रुतबा दिखाने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम भी फर्जी तौर पर इस्तेमाल करता था और अपने लोगों के माध्यम से फोन करवा कर दावा करता था कि वह प्रधानमंत्री दफ्तर से जुड़े हैं।
फर्जी कार्ड का खुलासा
पुलिस ने चैतन्यानंद के पास से दो फर्जी विजिटिंग कार्ड बरामद किए।
-
पहला कार्ड: बाबा ने खुद को संयुक्त राष्ट्र का स्थायी राजदूत बताया।
-
दूसरा कार्ड: ब्रिक्स संगठन का कार्ड, जिसमें उन्होंने अपने आप को कमीशन मेंबर और इंडियन स्पेशल एनवॉय (राजदूत) बताया।
इन कार्डों का इस्तेमाल बाबा अपने प्रभाव और डर पैदा करने के लिए करता था।
मथुरा, वृंदावन और आगरा में घूमता रहा आरोपी
डीसीपी दक्षिण-पश्चिम अमित गोयल ने कहा कि तीन दिनों से पुलिस की टीम ने बाबा की तलाश की। हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल तक उसकी खोज की गई। सोमवार रात को उसे आगरा से गिरफ्तार किया गया और दिल्ली लाया गया।
पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी के पास से तीन फोन और एक आईपैड बरामद हुए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। फर्जी कार्ड और अन्य दस्तावेज़ों से यह पता चला है कि वह हर दिन अपना ठिकाना बदल कर गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहा था।
डीसीपी ने चेतावनी दी कि जांच अभी जारी है और आगे और खुलासे संभव हैं।