दस हजार रुपया घूस लेते दरोगा को विजिलेंस टीम ने दबोचा
ब्यूरो प्रमुख- एन. अंसारी, उत्तर प्रदेश
गोला, गोरखपुर। उरुवा थाने में तैनात दरोगा को गोरखपुर सेक्टर की विजिलेंस टीम ने मंगलवार की शाम दस हजार रुपया घूस लेते दबोच लिया तथा उसे गोला थाने पर लाकर उसके विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 यथा संशोधित 2018 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
टीम के प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि उरुवा थाने में तैनात 2022 बैच का दरोगा सुनील यादव बलिया जिले के बड़ागांव थाना के रामपुर चित का निवासी है। उरुवा थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी कुबेरनाथ दुबे ने शिकायत किया था कि सिकरीगंज थाना क्षेत्र रसेद गांव निवासी उनके मित्र राजेश के पुत्र अनुराग पर उरुवा थाना क्षेत्र की निवासिनी एक लड़की को भगाने का आरोप लगा था। इस मामले में दोनों पक्षों में बीते जुलाई माह में ही समझौता हो गया। समझौते की प्रति वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी भेज दी गई थी। उसके बावजूद आरोपित दरोगा उनके मित्र के घर जाकर गाली-गुप्ता देने के साथ ही बार बार हड़काने लगे। जब यह बात उनके मित्र ने उनको बताई तो वे आरोपित दारोगा से मुलाकात किए। जिस पर दरोगा ने लड़की की बरामदगी और बयान आदि करवाने के एवज में पचास हजार रूपया की मांग करने लगा। कुल मिलाकर बात पंद्रह हजार रूपये में तय हुई और मंगलवार को दस हजार रूपया दिया जाना था। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत विजिलेंस में किया। जिसके बाद उन्हें दस हजार रूपया सफेद कागज में लपेटकर दिया गया। जिसे लेकर शिकायतकर्ता शाम को उरूवा कस्बा पहुंचा और एक दुकान पर बुलाकर आरोपित दरोगा को घुस का रूपया देने लगा। इसी दौरान घेराबंदी की गई टीम ने उसे मौके से ही दबोच लिया। टीम में निरीक्षक महेंद्र चौहान, शैलेंद्र कुमार राय, हौसिला यादव, रामउजागिर प्रसाद, शिवाजी राय, उपनिरीक्षक ईश्वर यादव, मुख्य आरक्षी विजय दुबे, प्रदीप यादव व आरक्षी कृष्ण कुमार सिंह शामिल रहे।