खेल से होता शरीर स्वास्थ्य रीना सिंह

खेल से होता शरीर स्वास्थ्य रीना सिंह
  • माध्यमिक विद्यालयों की तहसील स्तरीय बालिका खो खो प्रतियोगिता संपन्न हुआ।
  • श्रीभगवती प्रसाद कन्या महाविद्यालय विजेता बना।

श्रीभगवती प्रसाद कन्या महाविद्यालय के संयोजकत्व में संपन्न हुई तहसील स्तरीय बालिका खो खो प्रतियोगिता में जूनियर एवं सीनियर वर्ग की बालिकाओं की कुल 6 विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया।जूनियर वर्ग में दयानंद इन्टर कॉलेज,खोराबार की टीम प्रथम स्थान पर एवं कार्मल गर्ल्स इन्टर कॉलेज,गोरखपुर की टीम द्वितीय स्थान पर रहीं जबकि सीनियर वर्ग में श्रीभगवती प्रसाद कन्या महाविद्यालय की टीम प्रथम स्थान पर और ए डी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की टीम द्वितीय स्थान पर रहीं।जूनियर वर्ग की खिलाड़ियों में कुमारी रोजी एवं सीनियर वर्ग में कुमारी खुशी ने अच्छा प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि विद्यालय के सहायक प्रबंधक  शिव सरन दास तथा आर्यकन्या इंटर कॉलेज की पूर्व प्राचार्या एवम् स्नेहिल नारी संस्थान की संस्थापिका पुष्पा वर्मा ने किया जिनके साथ मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय की पूर्व क्रीड़ा प्रवक्ता फिरोज आरा,विद्यालय प्रधानाचार्या  रीना सिंह प्रवक्ता पुनीता, माया सिंह, अनीता श्रीवास्तवा,निखिल रंजन तिवारी आदि उपस्थित थे।प्रतियोगिता के समापन पर प्रधानाचार्या  रीना सिंह ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की सहयोग हेतु प्रशंसा किया तथा समस्त प्रतिभागी विद्यालयों के अध्यापकों एवं प्रतिभागियों को शुभकामाएं दिया।खेलों का संचालन विद्यालय की शारीरिक शिक्षिका  प्रत्यांजलि केसरवानी द्वारा किया गया।