SSA फंड के लिए अनशनरत कांग्रेस सांसद शशिकांत सेंथिल की तबीयत बिगड़ी, हंगामा तेज

SSA फंड के लिए अनशनरत कांग्रेस सांसद शशिकांत सेंथिल की तबीयत बिगड़ी, हंगामा तेज

तमिलनाडु में शिक्षा की जड़ों को मजबूत करने के लिए चलाए जा रहे समग्र शिक्षा अभियान (SSA) के लंबित फंड जारी कराने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे कांग्रेस सांसद शशिकांत सेंथिल की शनिवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई।

कई दिनों से चल रहे इस अनशन ने प्रदेश में राजनीतिक हलचल को और तेज कर दिया है। समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि शिक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दे पर सरकार का यह रवैया बच्चों और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है। सांसद सेंथिल ने स्पष्ट कहा था कि जब तक केंद्र सरकार SSA के फंड को जारी नहीं करती, वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे। शनिवार को उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें तत्काल चिकित्सकीय देखभाल दी गई। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि सरकार “शिक्षा को हाशिए पर डाल रही है”, जबकि सेंथिल का यह संघर्ष लाखों विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए है। अब इस घटनाक्रम ने पूरे तमिलनाडु में बहस छेड़ दी है—क्या शिक्षा के बुनियादी अधिकार के लिए भी जनप्रतिनिधियों को अनशन पर बैठना पड़ेगा?

शिक्षा का हक, हर बच्चे का हक – यही है सेंथिल के संघर्ष का संदेश, और यही सवाल अब देशभर में गूंज रहा है।