जम्मू में सुरक्षा समीक्षा बैठक: गृह मंत्री अमित शाह बोले – "आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस, हर संकट में कश्मीरियों के साथ सरकार

जम्मू में सुरक्षा समीक्षा बैठक: गृह मंत्री अमित शाह बोले – "आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस, हर संकट में कश्मीरियों के साथ सरकार

जम्मू, 1 सितम्बर 2025।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज जम्मू में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की व्यापक समीक्षा की। इस बैठक में उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव, निदेशक आईबी, जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव व डीजीपी, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के प्रमुख और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

अमरनाथ यात्रा की सफलता पर बधाई

गृह मंत्री ने श्री अमरनाथजी यात्रा 2025 को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए केंद्रशासित प्रदेश प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि—
“प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है।”

आतंकवाद पर कड़ा संदेश

श्री शाह ने स्पष्ट किया कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए सभी सुरक्षा एजेंसियां मिलकर समन्वित ढंग से कार्य करें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को हमेशा सतर्क रहना होगा और किसी भी गतिविधि को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।

बाढ़ राहत कार्यों की प्रशंसा

हाल ही में जम्मू-कश्मीर में आई अचानक बाढ़ के दौरान बचाव एवं राहत कार्य में सुरक्षा बलों की भूमिका पर श्री शाह ने विशेष रूप से धन्यवाद व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि—
“सुरक्षा बलों की सतर्कता और तत्परता से हजारों लोगों की जान बचाई गई, जो अत्यंत सराहनीय है।”

आपदा प्रबंधन में CAPFs का आश्वासन

गृह मंत्री ने आश्वस्त किया कि भविष्य में प्राकृतिक आपदाओं के प्रबंधन के लिए केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs) का पूरा सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।